Download eMitra Mobile App & RajCovidInfo Mobile App

नोट: हम कोई सरकारी अधिकारी नहीं है हम लोग प्राइवेट लोग है जो बस कोरोना महामारी के दौरान आपकी मदद कर रहे है


प्रवासी श्रमिकों हेतु महत्‍वपूर्ण निर्देश

लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्‍या में श्रमिक एक-दूसरे राज्‍यों में अटके हुए है। श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से लाने/ले जाने के लिए उस राज्‍य सरकार से सहमति लेने के प्रयास किये जाएंगे ।
इसके लिए प्रवासी श्रमिक सोमवार से हैल्‍पलाइन नं 18001806127 अथवा https://covidinfo.rajasthan.gov.in पोर्टलए rajcovidinfo मोबाइल ऐप पर रजिस्‍ट्रेशन करवाये ।
इससे आने-जाने वाले श्रमिकों की संख्‍या के अनुरूप तिथि, समय व साधन निर्धारित कर सूचित किया जाएगा एवं उसी अनुरूप आवागमन संभव होगा ।
जो स्‍वयं के साधन से जाना चाहते हैं वह रजिस्‍ट्रेशन में यह अंकित कर दें। उन्‍हें संबंधित कलेक्‍टर द्वारा पास जारी किये जाएंगे ।
स्‍वयं की इच्‍छा से सड़कों पर नहीं आएं और न ही रवाना हों ।

इस आवागमन में निम्‍न शर्तों एवं सावधानियों की पालना अति आवश्‍यक है.


प्रवासी अपने साथ पहचान दस्‍तावेज रखें। राज्‍य की चेकपेस्‍ट पर rajcovidinfo ऐप डाउनलोड करें अथवा फॉर्म IV में सूचना दें ।
परिवहन में सोशल डिस्‍टेंसिंग (एक दूसरे से दूरी) का पालन करें ।
राजस्‍थान में अपने नियत स्‍थान पर संबंधित जिला प्रशासन को वांछित सूचनाएं/जानकारियां दें ।
कोरोना के लक्षण या किसी पॉजिटिव से सम्‍पर्क हिस्‍ट्री हो तो अवश्‍य बताएं ।
आपकी व परिवार की कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों के लिए घर पर क्‍वारंटाइन में रहना अति आवश्‍यक है अर्थात दूरी बनाकर अलग कमरे में रहें ।
घर पर क्‍वारंटाइन की सुविधा या कमरे ना हों तो सरकारी क्‍वारंटाइन सेंटर का उपयोग करें ।
स्‍थानीय गांवध्वार्ड के लोग बाहर से आने वाले हर व्‍यक्ति की सूचना प्रशासन को अवश्‍य दें ।

सरकार द्वारा आपके राज्‍य की सरकार से समन्‍वय किया जा रहा है। आपकी सुविधा और सरकार का सहयोग प्राप्‍त करने के लिए आवागमन तयशुदा तिथि पर ही करें ।
टोल फ्री नम्‍बर 1800 180 6127 (प्रवासियों के लिए)

Download eMitra Mobile App & RajCovidInfo Mobile App

S.No App Name & Description Android IOS
1 RajCovidInfo Mobile App

कोरोना महामारी रोकधाम हेतु राजस्थान सरकार की आधिकारिक मोबाइल ऐप "RajCovidInfo" के माध्यम से पाएँ कोरोना महामारी सम्बंधित सूचनाएं, दिशा निर्देश, स्वास्थ्य सलाह, राज्य सम्बंधित आंकड़े, होस्पिटल / हेल्पलाइन का विवरण तथा सूचना अलर्ट

qr-code-raj-app  
2 Aarogya Setu Mobile App

अरोग्या सेतु, COVID-19 के खिलाफ हमारी संयुक्त लड़ाई भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो भारत के लोगों के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ता है। एप्लिकेशन को भारत सरकार, विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की पहल को बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है, जो COVID-19 के संचालन से संबंधित जोखिमों, सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रासंगिक सलाह के संबंध में एप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने और उन्हें सूचित करने में सक्षम है।

qr-code-raj-app qr-code-raj-app
eMitra Mobile App
eMitra ऐप एक निवासी को राज्य भर में किसी भी eMitra कियोस्क द्वारा किसी भी सेवा के खिलाफ जारी किए गए आवेदन / सेवा रसीद की स्थिति को मान्य करने की अनुमति देता है। eMitra Mobile App Android, Windows और iOS प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है और इसे eMitra पोर्टल (www.emitra.gov.in) और संबंधित ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

The Rajasthan Government has made sure that advantage of
Information Technology reaches the grassroots level"